गाजीपुर : काशी में प्रधानमंत्री ने किया किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हस्तांतरण, जखनिया में भी कार्यक्रम का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
काशी में प्रधानमंत्री ने किया किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हस्तांतरण, जखनिया में भी कार्यक्रम का आयोजन
गाजीपुर, जखनिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में जनहित को समर्पित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में किसान हित में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त का देशव्यापी हस्तांतरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर देशभर के खंड विकास कार्यालयों और प्रमुख स्थलों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गाजीपुर जनपद के जखनिया खंड विकास कार्यालय पर भी इस कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा गया और लाभार्थी किसानों को सीधा लाभ हस्तांतरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख हिंदू देवी, भाजपा जिला मंत्री राजेश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष सरोज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष जखनिया प्रथम धर्मवीर भारद्वाज, उमाशंकर यादव, जिला प्रतिनिधि मनोज यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सरवन सिंह, दयाशंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को मजबूत करने और कृषि क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।