गाजीपुर : कागजों में पूर्ण ग्राम सचिवालय का हाल बेहाल, नहीं हुआ ध्वजारोहण खंड विकास अधिकारी व सचिव को नहीं है कोई जानकारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/08/025को
कागजों में पूर्ण ग्राम सचिवालय का हाल बेहाल, नहीं हुआ ध्वजारोहण खंड विकास अधिकारी व सचिव को नहीं है कोई जानकारी
जखनिया, गाज़ीपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत 90 ग्राम पंचायतो में बने ग्राम सचिवालयों का हाल बेहाल है और खंड विकास अधिकारी सहित सचिव को अपने ग्राम सचिवालय के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है ब्लॉक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत शाहापुर सोमर राय का सचिवालय जो वर्षों से कागजों में पूर्ण दिखाया जा रहा है लेकिन वहां पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर न ही लाइटिंग की गई और न ही सजाया गया स्वतंत्रता दिवस के दिन सचिवालय पर ध्वजारोहण भी नहीं हुआ इस बारे में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद से पूछने पर उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत पर बने सचिवालयों पर ध्वजारोहण की जिम्मेवारी सचिव की थी अगर ध्वजारोहण नहीं हुआ है तो उसके जिम्मेदार सचिव हैं और उन पर कार्यवाही की जाएगी यही हाल विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतो का है जहां अमृत सरोवरो की स्थिति भी दयनीय है जिसके नाम पर लाखों रुपए उतारे गए लेकिन कार्य मात्र कागजों पर ही दिखाई दे रहा है क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से मांग की है कि जखनिया विकासखंड के सभी ग्राम सचिवालयों सहित अमृत सरोवरों की जांच कराई जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी l