गाजीपुर : करंट हादसे में निजी स्कूल प्रबंधक की मौत, दुल्लहपुर से जखनियां तक शोक की लहर, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/08/025को
करंट हादसे में निजी स्कूल प्रबंधक की मौत, दुल्लहपुर से जखनियां तक शोक की लहर, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। जॉन किड्स चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक संजय यादव (35 वर्ष) घर पर ही लगे ट्यूबवेल का फेस बदलते समय करंट की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि जैसे ही संजय करंट की जद में आए, उनकी भाभी ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी झटका लग गया। तत्पश्चात बड़े भाई ने किसी तरह छत पर चढ़कर पोल से तार हटाया और तत्काल संजय को मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संजय यादव के निधन की खबर से दुल्लहपुर से लेकर जखनियां तक शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रबंधक होने के साथ ही वे अपने मृदुल स्वभाव, मिलनसारिता और समाजसेवा के लिए जाने जाते थे। गरीब बच्चों की शिक्षा में हमेशा सहयोग करना उनका जीवन मंत्र था। यही कारण रहा कि उनके निधन की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में लोग उनके दरवाजे पर उमड़ पड़े और हर किसी की आंखें नम हो गईं।
संजय यादव की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व मंझरिया (भुडकुंडा) निवासी शशि यादव से हुई थी। उनकी एक छह वर्षीय बेटी नैंसी है। चार भाइयों में संजय सबसे छोटे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस दुखद मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख छोटू यादव, समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी के प्रतिनिधि सुनील यादव, प्रबंध निदेशक डॉ. अनिल यादव, समाजसेवी श्यामलाल यादव, प्रधान जीवधान यादव, चंद्रिका यादव, मनोज कुमार, श्रीकेश गोड़, वृंदावन प्रधान रमेश यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
संजय यादव के असमय निधन ने पूरे क्षेत्र को शोकमग्न कर दिया है। हर कोई यही कहता दिखा कि समाज का एक नेकदिल इंसान आज हमसे बिछड़ गया।