Breaking Newsभारत

गाजीपुर : एसपी के नेतृत्‍व में हुआ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

गाजीपुर

एसपी के नेतृत्‍व में हुआ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

गाजीपुर। वर्ष 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में किया गया। एसपी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रगीत के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। उन्‍होने वर्णन किया कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। वंदे मातरम् एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में अविरल बहने वाला वह भाव तथा उस अमर आत्मा का प्रतीक है, जो करोड़ों भारतीयों के हृदय में जोश, त्याग, समर्पण और देश प्रेम की ज्वाला प्रज्ज्वलित करता है। अतः हम सभी इस गौरवशाली 150वें वर्ष को गर्व और उत्साह के साथ मनाएं और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button