भारतराजनीति

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया नमन, व्यक्तित्व–कृतित्व पर किया विमर्श

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।19/11/025को

 

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया नमन, व्यक्तित्व–कृतित्व पर किया विमर्श

साहस, पराक्रम और दूरदर्शिता की मूर्त प्रतिमूर्ति थीं इंदिरा गांधी : वक्ताओं के उद्गार

जखनियां/गाजीपुर।आज जनपद में कांग्रेसजन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धा तथा सम्मान के साथ मना रहे हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी का नेतृत्व विश्वभर में प्रभावशाली था—दुनिया में उनका डंका बजता था, वे किसी महाशक्ति के दबाव में आने वाली नेता नहीं थीं।वक्ताओं ने 1971 के भारत-पाक युद्ध को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व ने “पाकिस्तान का भूगोल बदल दिया”—बांग्लादेश अस्तित्व में आया और पाकिस्तान का क्षेत्रफल आधा हो गया।इसी प्रकार पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण कर भारत को विश्व पटल पर नई शक्ति के रूप में स्थापित किया। अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा सहायता रोकने की धमकी के बावजूद उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा था कि “भारत अपने बलबूते खड़े होकर अन्न उत्पादन बढ़ाएगा।”उनकी नीतियों के परिणामस्वरूप हरित क्रांति आई और भारत अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बना।वक्ताओं ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने—बैंकों का राष्ट्रीयकरण कोयला उद्योग (कोलरी) का राष्ट्रीयकरण बड़े पैमाने पर कल-कारखानों की स्थापना शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तार,जैसे ऐतिहासिक कदम उठाकर देश को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर किया।आजादी के बाद रियासतों को मिलने वाली राजभत्ता (Privy Purse) को समाप्त करने का साहसिक निर्णय लेकर उन्होंने सरकारी खजाने को मजबूत किया, जिससे नहरों, बिजली, सड़कों व रेल के विस्तार जैसे अनेक विकास कार्यों को गति मिली।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी के जीवन में साहस, पराक्रम और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना कूट-कूट कर भरी थी।कांग्रेसजनों ने उनके जन्मदिवस पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उनकी नीतियों और आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—देवनारायण सिंह (उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर),सर्वानंद चौबे (उपाध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जखनिया),कमलेश राम,राष्ट्रीय अध्यक्ष विकलांग सेवा,न्याय पंचायत अध्यक्ष जखनिया मोहन राजभर,न्याय पंचायत अध्यक्ष लेदीहां अरुण कुमार लाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष पदमपुर अमित कुमार पांडे,साथ ही सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी, अमित सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button