Breaking News

गाजीपुर : एडिशनल सीएमओ के औचक निरीक्षण से अल्ट्रासाउंड केंद्र व प्राइवेट हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल-

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।29/04/025को

एडिशनल सीएमओ के औचक निरीक्षण से अल्ट्रासाउंड केंद्र व प्राइवेट हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल-

स्वास्तिका हास्पिटल में डॉक्टर स्टाफ कोई मौजूद नहीं लेकिन सिजेरियन डिलीवरी होने के 4 दिन पश्चात भी जच्चा बच्चा का टीकाकरण नहीं हुआ-

महादेव हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है 8 दिन पहले का ही एक महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ है-

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): तहसील क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर व प्राइवेट अस्पतालों का एडि.सीएमओ डा.रामकुमार ने औचक निरीक्षण किया।जिसमें अधिकतर बंद मिले तथा कुछ सेन्टरों पर डाक्टर नदारद रहे।

इस क्रम में मुहम्मदाबाद के समीप अदिलाबाद कोल्ड स्टोरेज के बगल में स्वास्तिका हास्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। न ही कोई पैरामेडिकल स्टाफ मिला। इतना ही नहीं एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी भी वहां पर हुई थी। महिला की डिलीवरी चार दिन बीत गए लेकिन अभी तक जच्चा बच्चा को कोई टीकाकरण तक नहीं हुआ था। इतना ही नहीं जांच के दौरान ऑपरेशन थिएटर भी बदहाल स्थिति में मिला।मेडिकल बायो वेस्ट, फायर एनओसी तक नहीं दिखा सके। अस्पताल संचालक को विभागीय नोटिस पकड़ा दी गई। तथा तीन कार्य दिवस के अंदर समस्त प्रमाण पत्रों के साथ जवाब माना गया। तत्पश्चात मुहम्मदाबाद के डिग्री कालेज चौमुहानी स्थित महादेव हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान सीएमओ ऑफिस में हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। लेकिन वहां पर एक महिला पेशेंट एडमिट थी तथा उसका 8 दिन पहले का बच्चेदानी का ऑपरेशन भी हुआ है।वहीं तिवारीपुर मोड़ स्थित सांई हास्पिटल में कई मरीज एडमिट थे लेकिन साफ सफाई नही थी हालांकि वहां डॉक्टर और स्टाफ मौजूद थे।वहां पर भी नोटिस देकर 3 कार्यदिवस के अन्दर संचालक से जबाब मांगा गया।

अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों के जांच के क्रम में फाईन अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर व लाजिक अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर डाक्टर और स्टाफ मौजूद मिले। वहीं भारत अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, उदार अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर व न्यू आरपी डायग्नोस्टिक सेंटर पर डाक्टर नही थे। सभी को नोटिस देकर 3 कार्यदिवस के अन्दर जबाब मांगा गया है।हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर व हिन्द डायग्नोस्टिक सेंटर बन्द मिला इनके संचालकों को कार्यालय से नोटिस भेजकर जबाब मांगा जायेगा। पूछे जाने पर एडिशनल सीएमओ डॉक्टर रामकुमार ने कहा कि मानक के विपरीत संचालित किसी भी अस्पताल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। नोटिस का जवाब सही नहीं मिलेगा तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button