गाजीपुर : “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सुफली मदर कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/07/025को
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सुफली मदर कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जखनिया, गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाह्न पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सुफली मदर कान्वेंट स्कूल, दुल्लहपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंधक रामविजय और भाजपा पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए और पर्यावरण को संरक्षित रखने की अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामप्रकाश चौहान, नारायण गुप्ता, मंजीत गुप्ता, नमन पाण्डेय, पप्पू जी, सुबच्चन पासवान, रामविलास चौहान, रोहित चौहान, मनोज चौहान सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि एक पेड़ न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करता है, बल्कि यह हमारी अगली पीढ़ी को स्वच्छ हवा और हरियाली भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।