गाजीपुर : उ.प्र. अपराध निरोधक समिति के ज़ोनल सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
उ.प्र. अपराध निरोधक समिति के ज़ोनल सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
धार्मिक व सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का किया वितरण, जेल व्यवस्था का लिया जायज़ा
गाजीपुर, 28 अगस्त 2025।
उ.प्र. अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार समिति के ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उनके साथ समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान ज़ोनल सचिव संजय श्रीवास्तव ने जेलर शेषनाथ यादव का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति की ओर से बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं ज्ञानवर्धन के लिए धार्मिक और सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही अस्पताल, बंदियों के भोजन एवं जेल की अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया गया।
जेलर शेषनाथ यादव ने बताया कि वर्तमान में जिला कारागार में कुल 672 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 40 महिलाएँ और उनके साथ 05 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने समिति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समिति समय-समय पर बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उपयोगी कार्य करती रही है।
ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 1938 में स्थापित यह संस्था जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है और लगातार बंदियों के सुधार, पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित है। वहीं जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि समिति ने 15 अगस्त को कारागार में झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर बंदियों को फल और मिष्ठान वितरित किए थे। इसके अलावा चिकित्सा शिविर आयोजित कर बंदियों की स्वास्थ्य जाँच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया था। सर्दियों में समिति की ओर से कंबलों का भी वितरण किया गया था।
इस मौके पर समिति के सदस्य वसीम रज़ा, सुनील गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह, कमलदेव राय, पवन मिश्रा, शेरशाह सहित जेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।