Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा

गाजीपुर 23 सितम्बर, 2025 मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0बृजेश पाठक जी के द्वारा पुलिस लाईन सभागार  में मा0 जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनपद के समस्त विभागों की योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक पूर्व मां0उप मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी अविनाश कुमान ने पुष्प गुच्छ एंव एक जनपद एक उत्पाद के तहत जूट वाल हैंगिग देकर स्वागत किया। बैठक मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद मे संचालित योजना/परियोजनाओ की जानकारी पी पी टी के माध्यय से दी ।   बैठक मे उप मुख्यमंत्री जी नेे जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाएं संचालित है।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्याे की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियन्ता से पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सड़कों की लम्बाई, क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत, कार्य योजना, आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि जितनी भी सड़के क्षतिग्रस्त है, उसके मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने लम्बित परियोजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाए। लंबित परियोजनाओं का संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया कि जिन परियोजनओं में देरी हो रही है अथवा कार्यदायी संस्था समय से कार्य पूरा नही कर रही है उन्हे नोटिस देते हए अग्रेतर कार्यवाही की जाए।
निमार्णाधीन कार्याे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिलाधिकारी स्वयं इसकी समीक्षा करे तथा समयांतर्गत कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि पुल के साथ-साथ सम्पर्क रोड का कार्य भी पूर्ण करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि  शासन के द्वारा निर्धारित समय के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदले जाये। उन्होने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि ओवर बिलिंग की शिकायत न आने पाये, जहां आवश्यकता है ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्वि के प्रस्ताव भेजे जाएं।   विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर बिल की वसूली की जाए तथा विद्युत बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने किसानों के लिए अलग फीडर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीबीटी, स्मार्ट क्लासेज, कायाकल्प, बाउंड्रीवाल निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि समय से अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित हो अभिभावकों से संवाद करते हुए नामांकन में वृद्वि लाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कालेज अस्पताल मे ओ पी डी की अधिकतम संख्या देखकर प्रशंसा व्यक्त की। जिस पर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज द्वारा बताया गया कि यहा जनपद बलिया, बिहार, एवं अन्य जनपदो से  आकर मरीज इलाज कराते है। मुख्य चिकित्साधिकारी से सब सेंटर, स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर में विद्युत कनेक्शन इत्यादि की समीक्षा की। स्वास्थ्य केन्द्रो पर रेबीज इंजेक्शन, और एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रो पर डॉक्टर उपस्थित रहकर इलाज करे, किसी भी पीएचसी सीएचसी पर डॉक्टर की अनुपलब्धता नहीं होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि अस्पताल में कही भी गंदगी नही दिखे।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को को निर्देशित किया कि अस्पताल में कहीं पर भी गंदगी नहीं होनी चाहिए।  इसके साथ ही मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा गो आश्रय स्थलों, कृषि विभाग आदि की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा से लॉ एंड ऑर्डर इत्यादि के संदर्भ में जानकारी ली गई।
बैठक मे  राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, राकेश त्रिवेदी, सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button