Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गाजीपुर में किया निरीक्षण, स्वास्थ्य व विकास कार्यों की ली जानकारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/09/025को

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गाजीपुर में किया निरीक्षण, स्वास्थ्य व विकास कार्यों की ली जानकारी

गाजीपुर, 23 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक आज जनपद गाजीपुर पहुंचे, जहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने भी पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, पर्ची काउंटर, ओपीडी और दवा वितरण केंद्र का जायजा लेते हुए मरीजों से सीधे संवाद किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों से संवेदनशील व्यवहार किया जाए तथा बाहर की दवाएं लिखने पर रोक लगाई जाए। साथ ही सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, वार्डों में साफ-सफाई और नियमित रूप से बेडशीट बदलने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वृद्धजनों के लिए पर्ची कटाने से लेकर दवा वितरण तक के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए तथा मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के स्थानों पर पंखे और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री ने वार्ड नं.-6 बंधवा मलीन बस्ती का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। बच्चों को उन्होंने चॉकलेट वितरित की। महिलाओं ने सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी साझा की, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इसके उपरांत डॉ. पाठक ने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन भवन और 200 बेड के छात्रावास, मल्टीपर्पज हॉल व बास्केटबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया। 1632.79 लाख रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, कार्यदायी संस्था के अधिकारी, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित प्रशासनिक अमला और भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button