गाजीपुर : इस समारोह की अगुवाई पहेतिया क्षेत्र की सभी आगनवाङी कार्यकत्री द्वारा किया गया ,जहां कलावती जी को फूल मालाओं से सम्मानित किया

Indianow24
Reporting SANTOSH KUMAR YADAV
गाजीपुर- इस समारोह की अगुवाई पहेतिया क्षेत्र की सभी आगनवाङी कार्यकत्री द्वारा किया गया ,जहां कलावती जी को फूल मालाओं से सम्मानित किया ।

कलावती देवी ने बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर पद पर कार्यभार संभाला और वर्षों तक इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उनके कार्यकाल को याद किया और उनकी मेहनत को सराहा।
कलावती जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगनबाङी कार्यकत्रीयो ने कहा, “उनका समय पर ऑफिस आना और फील्ड में काम करना उनकी आदत में था। उन्हें कभी भी टोकने की जरूरत नहीं पड़ी।” कलावती जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप लोगों का प्यार और सहयोग हमेशा मेरे दिल में रहेगा। यह अनुभव मुझे जीवनभर याद रहेगा।”
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगो मे सभी आगनबाङी कार्यकत्रीयो को मार्गदर्शन देने वाले मनोज यादव, विधिक सलाहकार संतोष कुमार यादव, विशाल सहित पहेतिया क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ शामिल रहीं। इस विदाई समारोह ने कलावती जी के कार्यकाल की स्मृतियों को एक नई पहचान दी।
कलावती जी बहुत ही सरल स्वभाव की थी यह कहना उनके लिए गलत नही होगा कि” कहहु भगति पथ कवन प्रयासा। जोग न मख जप तप उपवासा।
सरल सुभाव न मन कुटिलाई। जथा लाभ संतोष सदाई॥”


