गाजीपुर : आधी रात भीषण अग्निकांड, गारमेंट्स की दुकान जलकर राख, 25 से 30 लाख का नुकसान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/09/025को
आधी रात भीषण अग्निकांड, गारमेंट्स की दुकान जलकर राख, 25 से 30 लाख का नुकसान
दुल्लहपुर क्षेत्र के मोदनवाल गारमेंट्स की दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी दुकान जलकर राख
25 से 30 लाख का कपड़ा और सामान खाक
बगल की हार्डवेयर दुकान और प्लास्टिक का सामान भी पिघला
पुलिस और दमकल विभाग आग की वजह की जांच में जुटे
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के व्यस्त गाजीपुर–आज़मगढ़ मार्ग पर शनिवार देर रात करीब 2 बजे भयंकर अग्निकांड ने बाजार में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के मुताबिक संजीत प्रजापति के हार्डवेयर स्टोर के बगल स्थित मोदनवाल गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
इस भीषण अग्निकांड को लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 25 से 30 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में हुए क्षति को लेकर सरकार से भी आर्थिक मदद की मांग की है।
आग लगने की खबर मिलते ही दुकान मालिक भोला और शिवा दोनों भाई मौके पर पहुंचे। लेकिन अपनी मेहनत की कमाई को आग की लपटों में जलता देख बेसुध होकर गिर पड़े। लोगों ने पानी छिड़ककर किसी तरह उन्हें संभाला।
इस बीच बाजार के युवाओं ने हिम्मत दिखाई और बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना पाकर दुल्लहपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान राख हो चुका था।
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास की हार्डवेयर दुकान और ऊपर रखे प्लास्टिक के सामान तक पिघलने लगे। हार्डवेयर की दुकान को भी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बाजार के युवक पानी डालना शुरू न करते तो आग और भी अधिक फैल सकती थी। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, महामंत्री सुरेश साहू, ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया, अशोक यादव,नीरज जायसवाल, भाजपा नेता दीपक चौरसिया, सहित अन्य व्यापारियों ने मिलकर छः समरसेबल चलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।