Breaking Newsभारत

गाजीपुर : आदर्श रामलीला समिति जलालाबाद में भव्य रामलीला मंचन, अतिथियों ने दिया संबोधन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।30/09/025को

आदर्श रामलीला समिति जलालाबाद में भव्य रामलीला मंचन, अतिथियों ने दिया संबोधन

दुल्लहपुर, गाज़ीपुर।शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आदर्श रामलीला समिति जलालाबाद के तत्वावधान में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष दीपक चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रतिनिधि मनोज यादव तथा सेवानिवृत्त कानूनगो सुरेश राम शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि रामलीला मंचन से स्थानीय लोगों की प्रतिभा निखरती है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
दीपक चौरसिया ने रामलीला को मात्र मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इससे अपनी परंपराओं की सीख मिलती है, जो एक सशक्त समाज और देश निर्माण के लिए आवश्यक है।
मनोज यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सृष्टि हित में भगवान ने युग-युग में अवतार लिए, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन त्याग, तपस्या और आदर्शों का प्रतीक है। माता सीता को समाज एक पवित्र नारी के रूप में देखता है, जो श्रेष्ठ समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और भारतीय संस्कृति की जीवंत धरोहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button