Breaking Newsभारत

गाजीपुर : आईजीआरएस शिकायतों में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, राजस्व निरीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।06/08/025को

आईजीआरएस शिकायतों में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, राजस्व निरीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

जखनिया, गाजीपुर। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लिया। शिकायतों के विलंबित एवं गैर-गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सख्त कार्रवाई करते हुए तहसील के लेखपाल मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया, जबकि राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

एसडीएम रवीश गुप्ता ने बैठक में दो टूक कहा कि पूर्व में भी आईजीआरएस की समीक्षा बैठकों में सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व विशेष कार्यशाला आयोजित कर यह स्पष्ट कर दिया गया था कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों को हल्के में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

एसडीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता पाई गई तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button