गाजीपुर : अतिशीघ्र वेतन नहीं मिला तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन- जिलाध्यक्ष रोशन लाल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/07/025को
अतिशीघ्र वेतन नहीं मिला तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ करेगा धरना प्रदर्शन- जिलाध्यक्ष रोशन लाल
जखनिया गाज़ीपुर।आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई जखनिया की बैठक ब्लॉक सभागार जखनिया में ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका राम की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष रोशन लाल की मौजूदगी में किया गया! इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ जनपद के सफाई कर्मचारी साथियों का वेतन अब तक नहीं मिलने पर विस्तृत चर्चा किया गया! बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी साथियों से बढ़ चढ़ कर समस्त सार्वजानिक स्थलों की साफ सफाई जैसे झाड़ी कटाई, नाली की सफाई मनोयोग से करने की अपील किया! वेतन के सम्बन्ध जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा की पंचायती राज विभाग गाजीपुर के लेखाकार जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण होने के कारण वेतन जाने विलम्ब हो रहा है, वेतन के अतिशीघ्र भुगतान हेतु DPRO एवं CDO सर को पत्र देकर वार्ता किया गया है! DPRO एवं CDO साहब द्वारा सफाई कर्मचारी संघ को अतिशीघ्र वेतन दिलाने के आश्वासन दिया गया है! जिलाध्यक्ष ने आगे यह भी कहाँ कि यदि अतिशीघ्र वेतन नहीं दिया गया तो सफाई कर्मचारी बाध्य होकर कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन करेंगे! ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रिका राम ने कहा की आप सभी लोग ग्राम प्रधान एवं सचिव से संपर्क कर एंटी लारवा लिक्विड एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से करने हेतु अपील किया साथ ही वेतन के लिए कहा की यदि सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर के जिला नेतृत्व का धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया जाता है तो हम सभी सफाई कर्मचारी साथियो द्वारा बढ़ चढ़ भाग लिया जायेगा! बैठक में महेंद्र सिंह यादव, संतोष सिंह, उमेश कुमार, पारस यादव, बृजेश कुमार, सूबेदार यादव, श्यामनारायण, मुन्ना राम, सुरेश, रामप्रवेश, अच्छेलाल, धनंजय रस्तोगी, सीमा सुंदरम, कुसुम देवी, सीमा, रीता, राजेंद्र सिंह यादव, राजेश राजभर, कुशलपाल चौहान, छविनाथ राम, देवानंद यादव सहित सैकड़ो सफाई कर्मचारी मौजूद रहें!