Breaking News
गाजीपुर : अज्ञात कारणों से पशु के झोपड़ी में लगी आग, तीन पशु झुलसे, चारा भी जलकर राख

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/06/025को
अज्ञात कारणों से पशु के झोपड़ी में लगी आग, तीन पशु झुलसे, चारा भी जलकर राख
जखनिया गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली अंतर्गत बधाई गांव के मौजा बघाई लक्ष्मणपुर में आज दोपहर को सुभाष चौहान के पशु बांधने वाली झोपड़ी में अज्ञात कारणों आग लग गयी। आग की चपेट से दो भैंस और एक बछड़ा 50% झुलस गए। साथ ही झोपड़ी में रखा पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया ।
ग्रामीणों ने काफ़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान और लेखपाल सहित उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने तत्काल अपनी टीम के ओमप्रकाश गौतम, बिहारी सिंह पशु मित्र के साथ पहुंचकर झूलसे हुए पशुओं को इलाज में जुट गए।