Breaking Newsभारत

गाज़ीपुर : मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गाज़ीपुर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों — सादात, दिलदारनगर, शादियाबाद, नोनहरा सहित अन्य थानाक्षेत्रों की ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही, जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीण क्षेत्रों, सरकारी व गैर–सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुँचकर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।

महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई —

> 📞 1090 – वूमेन पावर लाइन
📞 1098 – चाइल्ड हेल्प लाइन
📞 181 – महिला हेल्पलाइन
📞 101 – अग्निशमन सेवा
📞 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
📞 102 / 108 – एम्बुलेंस सेवा
📞 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
📞 1930 – साइबर हेल्पलाइन

इसके अतिरिक्त “गुड टच–बैड टच” जैसे विषयों पर छात्राओं एवं महिलाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा शिकायत पेटिका और सीयूजी नंबर 9454403442 सहित सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, महिला पुलिस कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहनों एवं ग्राम प्रधानों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रमों में सहभागिता के माध्यम से महिलाओं ने आत्मरक्षा और जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button