गाज़ीपुर : महिला ने परिजनों पर जहर पिलाने का लगाया आरोप, ग्रामीणों द्वारा महिला को भेजा गया सीएससी केंद्र कोतवाली भुड़कुड़ा को दी सूचना।

वेद प्रकाश पांडे ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।20/07/025को
महिला ने परिजनों पर जहर पिलाने का लगाया आरोप, ग्रामीणों द्वारा महिला को भेजा गया सीएससी केंद्र कोतवाली भुड़कुड़ा को दी सूचना।
जखनिया, गाजीपुर। कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत ग्राम सभा हुसनपुर की रहने वाली मनीषा गोस्वामी पत्नी राजू गिरी अपने ससुराल वालों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति दहेज के लिए मारते पीटते हैं और पूरा परिवार मिलकर मुझे प्रताड़ित करता है जिसमें मेरे देवर ससुर सास सभी लोग हैं मनीषा गोस्वामी ने कहा कि मेरे माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है इसके बावजूद भी यह लोग दहेज की मांग करते हैं और आए दिन जानवरों से भी बत्तर व्यवहार मेरे साथ करते हैं आज इन लोगों ने मिलकर मुझे मारते पीटते हुए जहर पिलाने का भी काम किया रास्ते में तड़प रही मनीषा की हालत पर सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीणों को बातों के दौरान मनीषा ने अपनी आप बीती सुनाई ग्रामीणों ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली भुड़कुड़ा को फोन के माध्यम से सूचित किया और सीएससी केंद्र पर भी सूचना दी और महिला को हॉस्पिटल भिजवाने का काम किया वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है महिला का उपचार कराया जा रहा है वह खतरे से बाहर है शरीर मिलने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।