छत्तीसगढ़ : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत बनारस मार्ग पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर पुलिस, एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त विषेष चेकिंग अभियान के तहत् किया गया चालानी कार्यवाही

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर-रामानुजगंज
 
 
 
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत बनारस मार्ग पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर पुलिस, एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त विषेष चेकिंग अभियान के तहत् किया गया चालानी कार्यवाही
जिला बलरामपुर -रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में जिले में सड़क दुर्घटना मे कमी लाने पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर बनारस मार्ग पर परमिट शर्तों के उल्लंघन पर पुलिस, एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान के तहत् किया गया चालानी कार्यवाही के दौरान यात्री बसो, ट्रैक्टरों आदि को संयुक्त जांच टीम द्वारा चेक किया गया। अन्य जगहों पर भी मिलाकर, पुलिस विभाग द्वारा 03 कार्यवाही 15000 /- रू एवं परिवहन विभाग द्वारा 01 कार्यवाही पर 5000 /- रू का जुमला 04 कार्यवाही कर 20000/- रू का समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लायसेंस का भी निलंबन हेतु कार्यवाही किया जायेगा।
पुलिस एवं परिवहन टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधित जानकारी दि गई। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी दिया गया। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने पहल किया गया।
				
