गाज़ीपुर : ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत।

वेद प्रकाश पांडे ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।10/07/025को
ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत।
जखनिया गाजीपुर। जखनिया विकासखंड स्थित ग्राम सभा कवला जखनिया के रहने वाले रामाश्रय यादव पुत्र रघुनाथ यादव उम्र 45 साल कोतवाली भुड़कुड़ा मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन से पोल संख्या 99/13 व 15 के बीच में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई रामाश्रय यादव सुबह अपने घर से खेत घूमने के लिए निकले थे और रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए वही घटना की सूचना जब गांव सहित परिवार वालों को मिली मौके पर भारी भीड़ व स्थानीय पुलिस पहुंची मेमू ट्रेन के ड्राइवर द्वारा सादात स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को सूचित किया गया रामाश्रय यादव अपने पीछे अपनी पत्नी किस्मती देवी व दो लड़के धनंजय यादव व संजय यादव को छोड़कर गए बड़ा लड़का संजय बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है छोटा लड़का परिवार के साथ घर पर ही रहता था घटनास्थल पर कोतवाली भुड़कुड़ा प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।