Breaking Newsभारत

खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बेच डाले 57 लाख के शेयर, तीन साल से कर रहे थे ट्रेडिंग

खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर बेच डाले 57 लाख के शेयर, तीन साल से कर रहे थे ट्रेडिंग

लखनऊ के युवक के ट्रेडिंग खातों से 57 लाख रुपये के शेयर निकाल कर बेच दिए। साइबर जालसाज के खाते में तकनीकी समस्या होने की बात कही थी।

लखनऊ के ठाकुरगंज के अहमदगंज प्रेम विहार निवासी मो. इमरान खान को साइबर जालसाज ने 57 लाख रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने 20 जनवरी को ठाकुरगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

ठाकुरगंज के अहमदगंज प्रेम विहार निवासी मो. इमरान खान के अनुसार वह बीते तीन वर्ष से ग्रो एप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग कर रहे हैं। 14 जनवरी को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि नितिन बताया। उसने कहा कि उनके खाते में कुछ तकनीकी समस्या है और जल्द सेटिंग नहीं की गई तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद इमरान ने ग्रो एप का खाता चेक किया तो पता चला उनके खाते में मौजूद सारे शेयर निकालकर बेच दिए गए हैं। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम सेल की मदद से जालसाज का पता लगाया जा रहा है।

युवक से ऐंठे 90 हजार रुपये गाजीपुर के अवधपुरीसर्वोयदनगर निवासी शुभम यादव के अनुसार, 18 जनवरी को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने अपनी बातों में उलझाकर उनके क्रेडिट कार्ड से 90 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। ट्रांजेक्शन का मेसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को शुभम ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button