Breaking Newsभारत

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली

रिपोर्टर इंडिया नो नाउ 24 सुरेंद्र

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली

– विकास कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण करवाने के दिए निर्देश

– निगम क्षेत्र में सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी, पार्कों का सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर की चर्चा

– निगम के गांवों में जीएमडीए से पीने के पानी की उपलब्धता के बारे में दिए निर्देश

– राव नरबीर सिंह ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के कार्यालयों का उद्घाटन भी किया

22 नवंबर, मानेसर : हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को मानेसर नगर निगम कार्यालय में निगम अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों में निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होने निगम अधिकारियों से कहा कि सफाई, जलापूर्ति, सामुदायिक सुविधाएं और पर्यावरण से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कौताही न बरतें। निगम क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि निगम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की निगरानी रखे और सुझाव भी दें।

आयुक्त आयुष सिन्हा ने उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह को निगम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में अगले महीने से घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा। निगम के विभिन्न गांवों के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि के कामों की सूची तैयार कर ली गई है। इसके अलावा गांव नखड़ौला में आॅडिटोरियम, गांवों में बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी आदि बनाने के कामों की अनुमति लेने के लिए भी मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। एचएसआईआईडीसी की ओर से नगर निगम का कार्यायल बनाने के लिए 3 एकड़ भूमि दी गई है। कार्यालय निर्माण पर होने वाले खर्च की अनुमति शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय से ली जाएगी। इसके अलावा सीवर के पानी को ट्रीट करने के लिए जीएमडीए की ओर से गांव नाहरपुर में 25 एमएलडी का एसटीपी बना दिया गया है। इस एसटीपी में पानी छोड़ने के बाद निगम के दो बड़े गांवों मानेसर और नाहरपुर में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिली है। आयुक्त ने बताया कि गांव बांस कुसला, हरिया, नाहरपुर कासन और ढाणा गांवों के लिए नहरी पानी सप्लाई के लिए जीएमडीए के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा गांव बामड़ौली में जीएमडीए ने नहरी पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। गांव शिकोहपुर के पार्षद ने मंत्री के सामने अपने वार्ड की समस्या रखते हुए बताया कि गांव में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण अधूरा है। गांव में एक पीएचसी का निर्माण करवाया जाए, गांव की जमीन का सिजरा रेकाॅर्ड बनाया जाए। इंडोर स्टेडियम का रख-रखाव आदि किया जाए। इस पर राव नरबीर सिंह ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कामों को प्राथमिकता से पूरा करें। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने भी निगम क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र राव नरबीर सिंह को सौंपा।

सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के कार्यालय का उद्घाटन किया-
निगम अधिकारियों के साथ बैठक से पहले उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव और डिप्टी मेयर रीमा चौहान के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को पदासीन कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ उप महापौर व उपमहापौर की सक्रिय भूमिका नगर निगम की कार्यप्रणाली को अधिक बेहतर बनाएगी। इसके बाद राव नरबीर सिंह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इस दौरान उनके साथ पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र शर्मा, उप-निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन मंदीप धनखड़, पार्षद बाल किशन, दिनेश यादव, संगीता यादव, कंवरपाल, रीपू शर्मा, रूचि कौशिक, सुमन कुमारी, मनोज यादव, ज्योति वर्मा, दयाराम, मनोनित पार्षद शेर सिंह चौहान , किरोड़ी तंवर, सत्यदेव शर्मा, देवेंद्र यादव सहित निगम अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button