खागा विधायक ने जनता से किया अपना वायदा पूरा किया!

खागा विधायक ने जनता से किया अपना वायदा पूरा किया!
गत माह पहले व्यापार मंडल,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति,भारतीय किसान यूनियन (आरा),यादव महासभा द्वारा जो संयुक्त रूप से नौबस्ता रोड के लिए अनशन किया था,तो विधायक ने तब नौबस्ता रोड को अतिशीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया था!
प्रयागराज में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक कृष्णा पासवान द्वारा खागा नगर की सबसे खस्ताहाल नौबस्ता रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया गया जिसमें खागा नगर से 8 किलोमीटर की रोड को चौड़ीकरण के लिए पास किया गया!
साथ ही खागा नगर की बहुप्रतीक्षित रोड पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास तक नगर के अंदर से जाने वाली 3.5 किलोमीटर जी टी रोड भी चौड़ीकरण डिवाइडर युक्त पास की गई!
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जनहित में नौबस्ता रोड वा खागा नगर की बहुप्रतीक्षित रोड पूर्वी बाईपास से पश्चिमी बाईपास तक नगर के अंदर से जाने वाली जी टी रोड को चौड़ीकरण हेतु शासन द्वारा पास करवाने पर खागा विधायक कृष्णा पासवान को व्यापार मंडल वा खागा नगर के व्यापारियों की ओर से उनका हृदय से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी द्वारा जो यह महत्वपूर्ण कार्य जनहित में करवाया गया है,इससे जहां हमारा खागा और भी सुंदर नगर बन जाएगा वहीं खागा नगर का व्यापार भी बढ़ेगा,हम खागा विधायक कृष्णा पासवान जी व्यापार मंडल द्वारा शीघ्र ही आभार कार्यक्रम करेंगे,जिसमें विधायक जी का नगर के व्यापारियों द्वारा जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा!
Balram Singh
India Now24