खागा (फतेहपुर) : बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का “बुंदेलखंड राज्य बनाओ” अभियान

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का “बुंदेलखंड राज्य बनाओ” अभियान
बुधवार, 16 जुलाई 2025: अभियान का सातवां दिन
विद्यार्थियों और बच्चों ने जोड़ा समर्थन, एक लाख राखियाँ भेजकर की जा रही राज्य की माँग
खागा (फतेहपुर), 16 जुलाई। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा संचालित “पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेजो – राज्य माँगो” अभियान के सातवें दिन बुधवार को जनसामान्य का भावनात्मक जुड़ाव और अधिक गहरा हुआ। इस जन-अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर विद्यालयों तक ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है।
आज बुधवार को विकास खंड विजयीपुर के ग्राम कठरिया में विशेष अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को राखियाँ भेजीं और मासूम किन्तु मार्मिक शब्दों में पृथक बुंदेलखंड राज्य की माँग को पत्रों में लिखा। बच्चों ने लिखा हमारे गाँवों में स्कूल तो हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए हमें बहुत दूर जाना पड़ता है। अगर बुंदेलखंड राज्य बनेगा तो यहाँ भी अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बन सकेंगे।
प्रधानमंत्री जी, यह राखी केवल प्रेम नहीं, अधिकार की पुकार है। हमें पृथक बुंदेलखंड राज्य दीजिए।बुंदेलखंड की उपेक्षा अब असहनीय हो गई है। राज्य निर्माण ही एकमात्र समाधान है।
“हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमें अपना राज्य चाहिए। यह राखी हमारी आत्मा की पुकार है – सम्मान, शिक्षा और रोज़गार के अधिकार के लिए।”
यह अभियान 10 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से प्रारंभ होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक चलेगा। इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों से एक लाख से अधिक राखियाँ और भावनात्मक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जा रहे हैं, जिनमें क्षेत्र की उपेक्षा और अलग राज्य की माँग को प्रमुखता से उठाया गया है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा अब व्यापारी, विद्यार्थी, महिलाएँ और स्कूली बच्चे – सब एक स्वर में कह रहे हैं: हमें हमारा राज्य चाहिए।
हर दिशा से उठ रही यह आवाज़ अब जन-भावना नहीं, जनादेश बन चुकी है। यह जन-चेतना अब रुकने वाली नहीं है। अबकी बार – बुंदेलखंड राज्य।
Balram Singh
India Now24