खागा, फतेहपुर : दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खागा, फतेहपुर । खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक बिंधेश गिरि व उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक ने हमराही बंटी कुमार के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास अंडर पास के पास से दो फरार शातिर चोरो वांछित अभियुक्तों अल्लू पुत्र जबरील व कौनेन उर्फ गूंगा पुत्र ज्ञानी निवासी ग्राम पचीसापर कोतवाली खागा को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने एक चोरी का मोबाइल व एक बाइक समेत 310 रुपये की नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य, गोकस व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए दोनों के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तीन गम्भीर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
Balram Singh
India Now24