
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।08/01/026को
खतरनाक वांछित अपराधी सत्यम खरवार गिरफ्तार, कई मुकदमों में था फरार
दुल्लहपुर/गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित व खतरनाक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना दुल्लहपुर पुलिस ने 8 जनवरी को थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ौरा से सत्यम खरवार (22) पुत्र तेरस खरवार, निवासी ग्राम रेकवारेडिह थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 238/25 धारा 304, 317(2) बीएनएस, थाना दुल्लहपुर के साथ-साथ जनपद मऊ में दर्ज तीन अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल फोन तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल (नं. यूपी 54 एआर 3536) बरामद की गई।यह कार्रवाई थाना दुल्लहपुर के उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा मय हमराह पुलिस टीम के सघन चेकिंग व तत्पर कार्रवाई के दौरान की गई। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित थाना दुल्लहपुर की पुलिस फोर्स शामिल रही।



