
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/11/025को
स्वाट व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता
सैदपुर/गाज़ीपुर।जनपद गाज़ीपुर पुलिस को अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे क्रैक डाउन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को स्वाट टीम और थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 का इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के निर्देशन में जनपदभर में अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से गुजरता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
सूचना पर थाना सैदपुर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा मय टीम ने तत्काल घेराबंदी की। जोगीवीर पुलिया के पास पुलिस को घिरता देख अपराधी ने पुनः दो राउंड फायर किया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
🔹 घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम – गुलशन पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी ग्राम बिशुनपुर कला, थाना सैदपुर, जनपद गाज़ीपुर।
अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों में 11 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह थाना नंदगंज में हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित है और पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



