कोतवाली भुड़कुडा़ में थाना दिवस आयोजित, राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/12/025को
कोतवाली भुड़कुडा़ में थाना दिवस आयोजित, राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई

कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश
जखनियां/गाज़ीपुर।कोतवाली भुड़कुडा़ परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव ने की। थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों द्वारा कई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।प्राप्त सभी प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित मामलों से जुड़े रहे। मौके पर किसी भी प्रकरण का तत्काल निस्तारण नहीं हो सका। इस पर कोतवाली प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।थाना दिवस के दौरान हल्का लेखपाल, कानूनगो सहित भुड़कुंडा़ पुलिस की उपस्थिति रही। प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।



