कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल कैम्पियरगंज में हैं जो इतनी प्रापर्टी है कि दुसरा गोरखपुर बसाया जा सकता है

तहसील कैम्पियरगंज – गोरखपुर,इन लोगों पर करें विचार – योगी सरकार
तहसील कैम्पियरगंज के अन्तर्गत कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल ऐसे भी हैं। कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास डाक्टर साहब लोग इतनी प्रापर्टी कहां से बनायी, कुछ लोग आगे भी पढ़ें लेकिन बैंक बैलेंस अच्छा खासा हो गया तो। – सुत्र
कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल कैम्पियरगंज में हैं जो इतनी प्रापर्टी है कि दुसरा गोरखपुर बसाया जा सकता है।सुत्र
कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल वालों की प्रापर्टी कैम्पियरगंज, गोरखपुर ,महाराजगंज, नौतनवा, मेहदावल, नोएडा, मुम्बई,कोटा, लखनऊ में है ये तो जांच का विषय है।सुत्र
प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक लोगों का गोरखपुर,महराजगंज व लखनऊ में रिटेल एस्टेट का भी काम चल रहा है। सुत्र
साहब लोग जितने भी प्रापर्टी लिए हैं अपने परिवार व ससुराल पक्ष के नाम से-सुत्र। कमाई का जरिया – भ्रुणहत्या।