Breaking Newsभारत

किसान सम्मान दिवस पर 43 प्रगतिशील कृषक हुए सम्मानित, डीएम ने कहा—अब खेती को व्यवसाय की तरह अपनाना होगा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/12/025को

किसान सम्मान दिवस पर 43 प्रगतिशील कृषक हुए सम्मानित, डीएम ने कहा—अब खेती को व्यवसाय की तरह अपनाना होगा

गाजीपुर, 23 दिसम्बर 2025।पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, पी.जी. कॉलेज गोराबाजार में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में खेती पारंपरिक ढर्रे पर सीमित नहीं रह गई है। किसानों को कृषि को एक व्यवसायिक दृष्टिकोण से अपनाते हुए इससे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा, तभी अधिकतम लाभ संभव है।जिलाधिकारी ने अपनी पूर्व तैनातियों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कई किसान आज भी केवल धान और गेहूं की पारंपरिक खेती तक सीमित हैं, जिसका मुख्य कारण जोखिम उठाने की कम क्षमता है। उन्होंने छोटे जोत वाले किसानों से कृषक उत्पादक संगठनों (FPO) से जुड़कर सशक्त मंच और बेहतर सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि किसान उत्पादन में तो सफल हो जाता है, लेकिन उचित बाजार के अभाव में असफल माना जाता है। आज उत्पादन से अधिक जरूरी बाजार की उपलब्धता और बिक्री की गारंटी है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों और एफपीओ को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने प्रगतिशील किसानों के स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि उनकी सफलता की कहानियां यह प्रमाणित करती हैं कि कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने सम्मानित किसानों को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्य अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।किसान सम्मान समारोह में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं दुग्ध विकास के क्षेत्र में सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले 36 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाले 07 अन्य कृषकों—एफपीओ में सर्वाधिक टर्नओवर वाले रुद्र प्रताप सिंह,औषधीय खेती से जनपद को पहचान दिलाने वाले रंग बहादुर सिंह,श्री अन्न उत्पादों एवं विशेष दही की ब्रांडिंग करने वाले रामधारी सिंह यादव,महिला कृषि उद्यमी श्रीमती अंजू चतुर्वेदी,कीवी उत्पादन व प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर सुनील सिंह कुशवाहा,तथा टिश्यू कल्चर से केले की खेती करने वाले अनूप राय—को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित किसान मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, बैंक, कंपनियों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के लगभग तीन दर्जन से अधिक स्टाल लगाए गए। मेले का मुख्य आकर्षण पराली बेलर मशीन, ड्रोन, गार्डन पावर टीलर, औषधीय उत्पाद, श्री अन्न से बने रेडी-टू-ईट उत्पाद तथा प्राकृतिक खेती से जुड़े स्टाल रहे।भीषण ठंड और खराब मौसम के बावजूद लगभग 1200 किसानों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button