किशुनपुर : 45 देशी पउवा, व 10217 रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार

45 देशी पउवा, व 10217 रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार
किशुनपुर
किशुनपुर क्षेत्र में किराना व चाय समोसा व अंडा की दुकानों में धड़ल्ले से ठेके वाली देशी शराब बेची जा रही है।
सोमवार को किशुनपुर पुलिस ने एक युवक को किशुनपुर के पास से देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
ठेकेदारों द्वारा अधिक बिक्री के चलते गांव गांव दुकानो में शराब की बिक्री कराई जा रही है।
जिसे मंहगे दामों में बेचा जा रहा है। जिस किशुनपुर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।
सोमवार को थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल के रहने वाले आशीष निषाद को बोरी में भरी 45 पउवा देशी शराब और 10217 रुपयों के साथ पकड़ लिया।आरोपी शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था।
क्षेत्र में जगह जगह बिक रही है ठेकों को शराब
क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री की जा रही है।
जिससे क्षेत्र में छुटपुट चोरियां बढ़ रही हैं।
इन दुकान में समय के बाद भी शराब आसानी से मिल जाती है।
थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक रही शराब पर लगातार छापेमारी की जा रही है
अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जाएगी
Balram Singh
India Now24