क्राइमभारत

कासिमाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़ी निकहत परवीन गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।।08/12/025को

कासिमाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़ी निकहत परवीन गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध जगत में सक्रियता से जुड़ी एक बड़ी कड़ी को तोड़ते हुए मृत माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग I.S.-191 के सहयोगी गिरोह D-131 की सक्रिय सदस्या निकहत परवीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। नगर पंचायत बहादुरगंज चेयरमैन की पत्नी निकहत परवीन लंबे समय से पुलिस की तलाश में थी और कई गंभीर मुकदमों में वांछित चल रही थी।अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय टीम ने यूनियन बैंक कासिमाबाद के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। निकहत परवीन के खिलाफ थाना कासिमाबाद में मु0अ0सं0-18/25 धारा 115(2)/352/351(3)/308(5) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।पुलिस के अनुसार निकहत परवीन अपराध जगत में कोई नई खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक “सक्रिय और प्रभावी” सदस्य के रूप में कई मामलों में शामिल रही है। उसका विस्तारित आपराधिक इतिहास पुलिस की फाइलों में साफ दर्शाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी, वार्ड-11, दक्षिण मुहल्ला बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद निवासी है, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी सहित थाना कासिमाबाद की फोर्स शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपित के माफिया नेटवर्क से जुड़े कई पहलुओं की जांच जारी है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button