काशी में एके शर्मा का PDA पर तंज, बोले- अक्षर के आधार पर लोगों को जातियों में बांट रहा विपक्ष

काशी में एके शर्मा का PDA पर तंज, बोले- अक्षर के आधार पर लोगों को जातियों में बांट रहा विपक्ष
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने महापर्व छठ को लेकर बिजली और सफाई व्यवस्था को मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी सियासी हमला बोला। कहा कि विपक्ष जातिगत राजनीति कर रहा है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अक्षरों (पीडीए) के आधार पर लोगों को जातियों में बांट रही हैं, लेकिन सरकार रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से एकता का संदेश देते हुए उनका जवाब भी दे रही है।
सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए ही सरकार की ओर से इस तरह के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी इसी उद्देश्य हर साल मनाई जाती है।
कहा कि 31 अक्टूबर को जिला, महानगर के साथ विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूल, कॉलेज में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र और उनके एकता के संदेशों से परिचित कराया जाएगा।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से होने वाले इस आयोजन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी चल रही हैं। साथ ही अलग-अलग कमेटियों का विघटन किया जा चुका है जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
घाटों पर नहीं होगी कोई परेशानी, समय से पूरी होगी तैयारी नगर विकास मंत्री ने कहा कि छठ पर्व को लेकर घाटों पर जोर से तैयारी चल रही हैं। व्रत रखने वाली महिलाओं को आगे देने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी अधिकारियों को भी समय से हर तरीके की तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है। एक शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से घाटों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य जो भी सुविधा है, वह मुहैया कराई जाएगी। बिजली निगम के अधिकारियों को भी यहां बिना किसी बाधा के आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।



