काशी में उप राष्ट्रपति के आगमन पर रूटों पर तैनात होगी रूफटॉप फोर्स, ड्रोन से होगी निगरानी

काशी में उप राष्ट्रपति के आगमन पर रूटों पर तैनात होगी रूफटॉप फोर्स, ड्रोन से होगी निगरानी
उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को काशी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्यूआरटी टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड में होगी।
उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मजबूत होगी। सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, रूफटॉप ड्यूटी, सीसी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होती रहेगी। किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्यूआरटी टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड में होगी।
बुधवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त ने फोर्स को ब्रीफ किया। उधर, देर शाम पुलिस ने शहर के होटल, लाज और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल, मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में बहु-स्तरीय
सुरक्षा घेरा, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश व निकास बिंदुओं पर सघन चेकिंग और स्कैनिंग की व्यवस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने और यातायात डायवर्जन प्लान तैयार कर यातायात व्यवस्था सुगम बनाए जाने पर जोर दिया।
राहगीरों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी समय से प्रसारित करने, पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए। होटल, लॉज आदि की चेकिंग, पुलिसकर्मियों द्वारा आई-कार्ड व ड्यूटी कार्ड धारण करने और प्रभारी अधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर ब्रीफिंग के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा आदि रहे।



