धर्मभारतराजनीति

*काशी देव दीपावली: काशी में 25 लाख दीयों से सजे गंगा-वरुणा तट, सीएम ने नमो घाट पर किया पूजन; ड्रोन से हुई निगरानी

*काशी देव दीपावली: काशी में 25 लाख दीयों से सजे गंगा-वरुणा तट, सीएम ने नमो घाट पर किया पूजन; ड्रोन से हुई निगरानी*

वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर गंगा और वरुणा किनारे 25 लाख दीयों की सजावट की गई। सीएम योगी ने नमो घाट पर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का पूजन किया।

रोहनिया शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर गंगा घाट पर सवा लाख दीपक से सजाया गया। दीपक के जलते ही घाट पर चारो तरफ जगमग हो गया मानो तारे घाट पर उतर आए हो। शूलटंकेश्वर महादेव का भी भव्य शृंगार किया गया। पुजारी राजेंद्र गिरी ने गंगा आरती भी किया गया।

वाराणसी के घाटों पर जिला प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रहा था। सुरक्षा के साथ एहतियात भी बरते जा रहे थे। ड्रोन से जब देव दीपावल की तस्वीर ली गई तो काफी विहंगम नजारा दिखा।

वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर देव दीपावली के अवसर पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ। सीढि़यों पर बैठ और नाव में सवार होकर लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।

सारनाथ के तिलमापुर स्थित ब्रह्मचारीजी चतुरानंद रंगील दास पोखरे पर आयोजित दीप दान में सैकड़ों लोग पहुंचे। यहां हजारों दीप जलाकर पूजन-अर्चन किया गया।

देवदीपावली के पावन पर्व पर गत वर्षों की भाती इस वर्ष भी लोक चेतना संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वरुणा नदी के तट समेत सीढ़ियों पर एक-एक करके मिट्टी के दिया में तेल और बाती सजाकर रखना शुरू किया। घाट पर देवदीपावली देखने पहुंचे वरुणा पार के सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चों ने भी हाथों हाथ सहयोग कर घाट को ऐसा सजाया कि सब मंत्रमुग्ध हो गए।

रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाईदेव दीपावली के अवसर पर बुधवार की शाम शिवानी सेवा समिति द्वारा लालघाट पर भव्य दीपदान एवं रंगोली बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने पर बधाई दी। समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देव दीपावली और सामाजिक जागरूकता जैसे ज्वलंत विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनाई, साथ ही गंगा पूजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस दौरान संस्था के सचिव ब्रजेंद्र कुमार ने देव दीपावली पर्व के इतिहास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पर्व सबसे पहले पंचगंगा घाट से शुरू हुआ था और आज यह पूरी काशी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। इस मौके पर रवि कुमार, सुनैना प्रजापति, विदुषी, सुदामा प्रसाद, अधिवक्ता सतीश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button