कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को एएसपी सिटी ने थाना दुल्लहपुर का किया औचक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।17/01/026को
कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को एएसपी सिटी ने थाना दुल्लहपुर का किया औचक निरीक्षण

अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क व लंबित विवेचनाओं की हुई समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
दुल्लहपुर/गाज़ीपुर।कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाज़ीपुर द्वारा शनिवार को थाना दुल्लहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।एएसपी सिटी ने थाने में रखे गए विभिन्न रजिस्टरों, अपराध पंजिका, मालखाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए उनके अद्यतन रख-रखाव की जांच की। साथ ही थाना परिसर, बैरक एवं कार्यालय की साफ-सफाई एवं अनुशासन का भी अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए महिला फरियादियों की शिकायतों के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके अलावा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति विनम्र व्यवहार अपनाने तथा पीड़ितों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


