कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदय नाथ हटाए गए, डॉ. हरिदत्त के निलंबन पर स्टे लगने पर लिया गया निर्णय

कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदय नाथ हटाए गए, डॉ. हरिदत्त के निलंबन पर स्टे लगने पर लिया गया निर्णय
कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए गए डॉ. उदयनाथ को हटा दिया गया है। वह पहले की ही तरह श्रावस्ती जिले के उपर मुख्य चिकित्साधिकारी बने रहेंगे।
कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ. हरिदत्त नेमी के निलंबन पर हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगा देने के बाद शासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदयनाथ को हटा दिया है। वह पहले की ही तरह श्रावस्ती जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बने रहेंगे।बता दें कि डॉ. हरिदत्त नेमी को कानपुर नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी पद से निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद वो हाईकोर्ट चले गए। जहां उनके निलंबन पर रोक लगा दी गई थी।
19 जून को कर दिया था निलंबितडॉ. नेमी की राज्य सरकार ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से विवाद के बाद बीती 19 जून को निलंबित कर दिया था। याची ने खुद को निलंबित करने समेत श्रावस्ती के अतिरिक्त सीएमओ डॉ. उदय नाथ को कानपुर नगर का सीएमओ तैनात करने के आदेशों को चुनौती दी थी।