कलेक्ट्रेट सभागार में ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ पर समीक्षा बैठक,जनप्रतिनिधियों ने व्यापक प्रचार–प्रसार के दिए सुझाव, उपभोक्ताओं को मिलेगी चरणबद्ध छूट

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/11/025को
कलेक्ट्रेट सभागार में ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ पर समीक्षा बैठक,जनप्रतिनिधियों ने व्यापक प्रचार–प्रसार के दिए सुझाव, उपभोक्ताओं को मिलेगी चरणबद्ध छूट

गाजीपुर। विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आवासों के विद्युतीकरण हेतु प्रस्तावित DPR तथा ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मा० सांसद अफजाल अंसारी, विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह, विधायक जंगीपुर वीरेन्द्र यादव, विधायक सदर जैकिशन साहू, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली बिल राहत योजना को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।योजना का उद्देश्य—उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर राहत सीडीओ ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का प्रभावी प्रचार किया जाए ताकि अधिकाधिक उपभोक्ता लाभान्वित हो सकें।यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित होगी।योजना के प्रावधान—लंबे समय से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट विद्युत चोरी मामलों में लगे जुर्माने पर 50% तक की छूट 1 से 2 किलोवाट तक के उपभोक्ता लाभान्वित एमएमवी-1 (घरेलू, अधिकतम 2 KW) व एमएमवी-2 (वाणिज्यिक, 1 KW) शामिल चरणबद्ध छूट की व्यवस्था पहला चरण : 1 से 31 दिसम्बर 2025,100% ब्याज में छूट,25% मूलधन में छूट,दूसरा चरण : 1 से 31 जनवरी 2026,100% ब्याज में छूट 20% मूलधन में छूट तीसरा चरण : 1 से 28 फरवरी 2026,100% ब्याज में छूट15% मूलधन में छूट पंजीकरण अनिवार्य, 2000 रुपये शुल्क छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा, जिसके लिए ₹2000 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।पंजीकरण के बाद एकमुश्त भुगतान के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा, अधिकतम अवधि 28 फरवरी 2026 तक रहेगी।विद्युत चोरी प्रकरणों में छूट की गणना पंजीकरण शुल्क को जोड़कर कुल देय राशि के आधार पर की जाएगी।विद्युत संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपभोक्ता निकटतम विद्युत कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकेंगे।अधिकारियों की उपस्थिति-बैठक में अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना, पाँचों खंडों के अधिशासी अभियंता, सभी उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, तथा स्टोर/वर्कशॉप के अधिकारी उपस्थित रहे।



