कफ सिरप मामले में बहस पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया, आरोपियों ने की है केस रद्द करने की मांग

कफ सिरप मामले में बहस पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया, आरोपियों ने की है केस रद्द करने की मांग
नशीले कफ सिरप मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। वाराणसी के शुभम जायसवाल सहित 40 आरोपियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
प्रदेश के चर्चित कफ सिरप मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग वाली अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों तरफ के वकीलों की दलील सुनने के बाद फैसला रिजर्व कर लिया है। वाराणसी के शुभम जायसवाल सहित 40 आरोपियों ने अपने खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज केस को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी है।



