कड़ाके की ठंड में प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।30/12/025को
कड़ाके की ठंड में प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण।
रेलवे स्टेशन व पीरनगर में जरूरतमंदों को बांटे कंबल, व्यवस्थाओं से जताई संतुष्टि

गाजीपुर।हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं के बीच ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड से आमजन को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सोमवार की सायंकाल जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आरटीआई चौराहा पीरनगर स्थित आश्रय गृह एवं रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी तथा रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी राहगीर को ठंड से परेशानी न होने पाए। अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरों में केवल वास्तविक जरूरतमंद ही ठहरें। प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र जांच कर आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



