Breaking Newsभारत

कड़ाके की ठंड में जखनिया में चला रेलवे का बुलडोजर,अवैध अतिक्रमण पर सख्त प्रहार, दर्जनों के उजड़े आशियाने

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/12/025को

कड़ाके की ठंड में जखनिया में चला रेलवे का बुलडोजर,अवैध अतिक्रमण पर सख्त प्रहार, दर्जनों के उजड़े आशियाने


जखनियां (गाजीपुर)।कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को जखनिया रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की। डीआरएम वाराणसी आशीष जैन के कुशल निर्देशन में जखनिया बाजार और दक्षिणी केबिन के आसपास रेलवे भूमि पर वर्षों से जमे अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से हटाया गया।
रेलवे पटरियों के किनारे लगे ठेले, खोमचे, झुग्गी-झोपड़ियां और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों के कारण लंबे समय से जाम और अव्यवस्था की गंभीर समस्या बनी हुई थी। जैसे ही बुलडोजर चला, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। कई लोग अपने-अपने आशियाने खुद ही समेटते और उजाड़ते नजर आए।
इस अभियान का नेतृत्व आईडब्लू मऊ संजीत कुमार, उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मऊ एसओ इंद्रजीत सिंह यादव, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार, रेलवे आईबी स्टाफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने किया।
आईडब्लू मऊ संजीत कुमार ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चले अभियान में करीब 60 से 70 झुग्गी-झोपड़ियों और दुकानों के टिन शेड को हटाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और शेष अतिक्रमण को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व डीआरएम आशीष जैन ने जखनिया रेलवे स्टेशन और बाजार का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर सहित कई स्तरों से शिकायतें सामने आई थीं। रेलवे भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा और सामान रखे जाने की भी पुष्टि हुई थी। निरीक्षण के बाद से ही स्टेशन और बाजार क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था।
हालांकि, कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। वहीं, कुछ लोगों ने टिकट के नाम पर अधिक पैसे वसूले जाने की भी शिकायत की थी।
कुल मिलाकर, कड़ाके की ठंड में चली इस कार्रवाई ने जखनिया बाजार की तस्वीर बदल दी और यह साफ संदेश दे दिया कि रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button