Breaking Newsभारत

ओवरलोड ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण आक्रोशित

ओवरलोड ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण आक्रोशित

सड़कें हुई बदहाल, ग्रामीणों ने रोका

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के कुंदेरामपुर गांव के पास एक माह से जारी मिट्टी खनन और ओवरलोड ट्रैक्टरों की आवाजाही से ग्रामीणों का सब्र टूट गया। दर्जनों ट्रैक्टर गांव की गलियों से होकर भट्ठे तक मिट्टी ढो रहे थे, जिससे गांव को जोड़ने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं। सड़क पर गिरी मिट्टी के कारण कई ग्रामीण फिसलकर घायल भी हो चुके हैं। लगातार हो रही परेशानी से नाराज ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर मिट्टी से लदे दर्जनों ट्रैक्टरों को रोक लिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि ओवरलोड ट्रैक्टरों से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बिंदकी एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपते हुए भट्ठा संचालक को रूट डायवर्जन कराने और गांव के भीतर से ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों को दरकिनार कर कई फीट गहराई तक खनन किया जा रहा है और कृषि पंजीयन ट्रैक्टरों से दिन-रात अवैध परिवहन जारी है, जबकि प्रशासन मौन बना हुआ है।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button