ओवरटेक के चक्कर में खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत व पांच घायल

ओवरटेक के चक्कर में खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत व पांच घायल
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी अंत्येष्टि से वापस लौट रहे थे।
सुल्तानपुर में दोस्तपुर के पास देवापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रक से एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। कार चालक अपने पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद परिवार सहित वापस लौट रहा था।
मंगलवार की सुबह लखनऊ के चिनहट से कार चालक दिलीप कुमार गुप्ता (46) निवासी गोला बाजार गोरखपुर जा रहे थे तभी दोस्तपुर के पास देवापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 161.4 पर खड़े ट्रक में ओवरटेक करने के चक्कर में कार ट्रक में घुस गई।
हादसे में कार सवार दिलीप कुमार गुप्ता की पत्नी रुची गुप्ता (41) पुत्र स्वास्तिक (16), आदित्य (10) पूनम गुप्ता (52) एवं दिशा गुप्ता (19) गंभीर रूप से घायल हो गये।
दिलीप गुप्ता परिवार सहित अपने पिता के अंत्येष्टि कार्यक्रम से लौट रहे थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने दिशा गुप्ता को मृत घोषित कर दिया बाकी सभी घायलों की स्थित गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।