ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे जखनियां ब्लॉक के ग्राम सचिव

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे जखनियां ब्लॉक के ग्राम सचिव
जखनिया, गाजीपुर। जखनियां ब्लाक के ग्राम सचिवों ने आज ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया और इस प्रणाली को तुरंत समाप्त करने की मांग की।ग्राम सचिवों ने खंड विकास कार्यालय पहुंचकर एडीओ पंचायत अजय मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित था, जिसमें ऑनलाइन हाजिरी को ‘अभिशाप’ बताते हुए इसे खत्म करने की मांग की गई है। सचिवों का कहना है कि यह प्रणाली उनके लिए व्यावहारिक नहीं है और उनके कार्य में बाधा डालती है।विरोध प्रदर्शन में नवीन श्रीवास्तव, प्रशांत राय, गौरव सिंह, संजय सक्सेना, दयाशंकर राम, अमन पटेल, पवन मिश्रा, अंगद राम, अनिल यादव, अंजलि सोनकर, शैलेंद्र दुबे, यशवंत यादव सहित कई अन्य ग्राम सचिव उपस्थित रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका विरोध जारी रह सकता है। इस विरोध के कारण क्षेत्र की प्रशासनिक गतिविधियों पर असर पड़ने की आशंका है।



