भारतराजनीति

एस आई आर को लेकर तहसील सभागार जखनिया में समीक्षा बैठक, 3.99 लाख मतदाता सत्यापित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।09/01/026को

एस आई आर को लेकर तहसील सभागार जखनिया में समीक्षा बैठक, 3.99 लाख मतदाता सत्यापित

जखनिया/गाज़ीपुर। विधानसभा क्षेत्र 373 जखनिया में विशेष अभियान (एस आई आर) के तहत मतदाता सत्यापन की प्रगति की समीक्षा को लेकर बुधवार को तहसील सभागार जखनिया में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने की। इस अवसर पर तहसीलदार, अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, बीएलए, एईआरओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 373 जखनिया में कुल 4,55,062 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 3,99,693 मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है। शेष 55,369 मतदाताओं की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इनमें से 14,831 मतदाता ऐसे हैं जिनकी मैपिंग किसी परिवार से संबंधित नहीं पाई गई है।उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूट गया है और वह अपना नाम जुड़वाना चाहता है, तो वर्ष 2003 से पूर्व के मतदाता अपने माता-पिता की आईडी के आधार पर तहसील मुख्यालय जखनिया में आवेदन प्रस्तुत कर सत्यापन करा सकते हैं। वहीं, वर्ष 2003 के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरने वाले मतदाता अपनी पहचान तेरह आईडी के माध्यम से सत्यापित करा सकते हैं।सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में पेंशन प्रमाण पत्र, बैंक या डाकघर की पासबुक, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल की अंकतालिका, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड, भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र आदि को मान्य बताया गया।बैठक में एसएआर अभियान को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button