Breaking Newsभारत

एसपी सिटी डॉ राकेश मिश्रा ने भुड़कुड़ा कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, साइबर क्राइम व गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।21/12/025को

एसपी सिटी डॉ राकेश मिश्रा ने भुड़कुड़ा कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, साइबर क्राइम व गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश


जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्र अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मेस, बिट रजिस्टर, कार्यालय एवं अन्य अभिलेखों की जांच की।निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में सभी रजिस्टरों का विधिवत व अद्यतन रख-रखाव सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही बताया कि साइबर क्राइम के शिकार लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से तत्काल खाते को फ्रीज कर पैसे वापस कराने की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की जा रही है।एसपी सिटी ने आमजन से अपील की कि किसी के फोन बहकावे में न आएं। यदि कोई खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ओटीपी या पैसों की मांग करे तो कतई न भेजें और तुरंत अपने नजदीकी थाने को इसकी सूचना दें।घने कोहरे के मद्देनजर उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए। साथ ही बताया कि जिले के हाईवे पर जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, ऐसे खतरनाक कटों को चिन्हित कर बंद कराया गया है और पुलिस लगातार भ्रमणशील बनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली।इस अवसर पर कोतवाल श्याम जी यादव, उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, सचिन सिंह, रणजीत सिंह, राजमणि सरोज, मोहम्मद सैफ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button