
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/11/025को
एनसीसी कैडेट्स ने लगाया हरियाली का संकल्प ,वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर 200 पौधों का संयुक्त वृक्षारोपण

जखनियां (गाजीपुर)। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बटालियन के आदेशानुसार भुड़कुंडा पीजी कॉलेज व इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस अभियान में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के तहत बटालियन द्वारा निर्धारित 200 पौधों का रोपण किया गया। विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर कैडेट्स ने जलवायु संतुलन, स्वच्छ पर्यावरण और हरित भविष्य का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर भुड़कुंडा पीजी कॉलेज के प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे और कैडेट्स की इस पहल की सराहना की। शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करने के साथ समाज में जागरूकता का संदेश भी देते हैं।
एनसीसी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भविष्य में इन पौधों की नियमित देखभाल के लिए कैडेट्स की टीम भी गठित की गई है, ताकि सभी पौधे सुरक्षित विकसित हो सकें।



