एक वृक्ष माँ के नाम योजना के अंतर्गत शिक्षिका ने किया पौधरोपण गोरखपुर

एक वृक्ष माँ के नाम योजना के अंतर्गत शिक्षिका ने किया पौधरोपण
गोरखपुर
कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहरौली, कौडीराम, गोरखपुर की प्रधानाध्यापिका चंपा यादव ने एक वृक्ष मां के अंतर्गत अपनी माँ स्व बसंती देवी के नाम पर पौधरोपण किया उन्होंने लोगों से, समाज से आह्वान किया कि सभी लोग अपने मां के नाम से एक-एक पौधे जरुर लगावे उन्होंने कहा कि जीवन का मतलब ही होता है जीव और वन इस तरह हम सभी लोग पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षण प्रदान कर पाएंगे जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होंगी। यही पौधे कल के वृक्ष बनकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखेंगे साथ ही स्वास्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण का साफ सुथरा रहना बहुत ही आवश्यक है। उनके इस पुनीत कार्य पर अशोक यादव चंद यादव सविता यादव कृष्ण कुमार यादव शैलेश यादव रीता यादव पीयूष यादव शांभवी यादव ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।