Breaking Newsभारत

उन्नाव समरसता का प्रतीक तकिया मेला का शुभारंभ, विधायक और डीएम ने की पूजा और चादरपोशी, कव्वाली का भी हुआ आयोजन

उन्नाव समरसता का प्रतीक तकिया मेला का शुभारंभ, विधायक और डीएम ने की पूजा और चादरपोशी, कव्वाली का भी हुआ आयोजन

बीघापुर कस्बे में विधायक आशुतोष शुक्ला और डीएम गौरांग राठी द्वारा सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में पूजा और बाबा मोहब्बत शाह की मजार पर चादरपोशी के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक तकिया मेले का परंपरागत रूप से शुभारंभ हुआ।

उन्नाव जिले में बीघापुर कस्बे में तकिया मेले का परंपरागत रूप से शुभारंभ हुआ। विधायक आशुतोष शुक्ला के साथ डीएम गौरांग राठी और एसपी जेपी सिंह ने परिसर स्थित सहस्त्र लिंगेश्वर में पूजा की और बाबा मोहब्बत शाह की मजार पर चादरपोशी की। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि बैसवारे की धरती लंबे समय से समरसता का संदेश देती रही है।

भगवान सहस्र लिंगेश्वर व बाबा मोहम्मद शाह की मजार इस बात का प्रतीक है कि यहां विचारों का सामंजस्य लंबे अरसे से चला आ रहा है। बाबा मोहब्बत शाह के गद्दीधर आज भी मंदिर में पहले पूजन अर्चन और फिर मजार में चादर चढ़ाते हैं। डीएम गौरांग राठी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक यह मेला अनूठा है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

ये लोग रहे मौजूदइस दौरान मेला शिविर में कव्वाल मजीद आलम गिरी, मनिकापुर ने कव्वाली पेश की। पुजारी विनोद कुमार मिश्र ने पूजन अर्चन करवाया। वहीं, गद्दी नशीन गुलाम हुसैन शाह ने मजार पर चादर पोशी करवाई। यहां एडीएम सुशील कुमार गोंड, मेलाधिकारी व एसडीएम रणवीर सिंह, तहसीलदार गणेश सिंह, नायब तहसीलदार विजय रंजन श्रीवास्तवव अतुल सिंह आदि माैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button