Breaking Newsभारत
उन्नाव पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर बढ़ाई सुरक्षा, बीघापुर रेलवे स्टेशन में चलाया सघन चेकिंग अभियान

उन्नाव पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर बढ़ाई सुरक्षा, बीघापुर रेलवे स्टेशन में चलाया सघन चेकिंग अभियान
आज दिनांक 14.08.2025 को श्री मधुपनाथ मिश्रा क्षेत्राधिकारी बीघापुर के नेतृत्व में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा बीघापुर रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या और आगामी जन्माष्टमी के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में जाकर संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचित करें।